
Hindi News: XUV 700 को टक्कर देगी टोयोटा की ये मॉडर्न लुक वाली SUV, लग्जरी फीचर्स के साथ होगा दमदार इंजन, अपने लुक से करेगी मार्केट पर राज जापानी कार निर्माता कंपनी भारतीय बाजार के लिए अपनी नई कूप एसयूवी लाने की तैयारी कर रही है।
कंपनी तीन पंक्ति वाली बड़ी टोयोटा कोरोला क्रॉस एसयूवी लाने जा रही है। इस कार का मुकाबला Mahindra XUV 700 और Hyundai Alcazar से देखने को मिल सकता है। आइये जानते हैं टोयोटा कोरोला क्रॉस के स्पेसिफिकेशन के बारे में।
टोयोटा एसयूवी के सेफ्टी फीचर्स में आपको 7 एयरबैग, प्री-कॉलिजन सेफ्टी सिस्टम, स्टीयरिंग असिस्ट के साथ लेन डिपार्चर अलर्ट, लेन ट्रेसिंग असिस्ट के साथ डायनामिक रडार क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमैटिक हेडलैंप, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटर जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे।
टोयोटा कोरोला क्रॉस एसयूवी के पावरफुल इंजन की बात करें तो टोयोटा कोरोला क्रॉस एसयूवी में 1.8-लीटर हाइब्रिड पावरट्रेन इंजन भी देखने को मिल सकता है। यह इंजन 96.5 बीएचपी की पावर और 163 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।
टोयोटा एसयूवी के हाइब्रिड मॉडल नियमित सीवीटी गियरबॉक्स के साथ पाए जा सकते हैं। इसके साथ ही टोयोटा एसयूवी में 1.8-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह इंजन 138 बीएचपी की पावर और 177 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इस इंजन को टोयोटा कोरोला क्रॉस में सुपर CVT-i ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जा सकता है।
अनुमानित कीमत
टोयोटा कोरोला क्रॉस एसयूवी की अनुमानित कीमत की बात करें तो टोयोटा कोरोला क्रॉस की शुरुआती कीमत 14 लाख रुपये के आसपास हो सकती है।

