
लोकसभा प्रभारी व संयोजक की सूची अंबाला लोकसभा का डॉ पवन सैनी को प्रभारी और विधायक असीम गोयल को संयोजक, करनाल में घनश्याम दास अरोड़ा को प्रभारी और हरविंद्र कल्याण को संयोजक, कुरुक्षेत्र लोकसभा का प्रभारी कैबिनेट मंत्री कंवर पाल गुर्जर और कृष्ण बेदी को संयोजक, सोनीपत का प्रभारी महिला ढांडा को और जवाहर सैनी को संयोजक बनाया गया है।
गुरुग्राम लोकसभा सीट का प्रभारी अजय गौड़ और मनीष मित्तल को संयोजक, फरीदाबाद लोकसभा के प्रभारी की जिम्मेदारी जीएस शर्मा और दीपक मंगला को संयोजक बनाया गया है।
भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा का प्रभारी लक्ष्मण यादव और शंकर धूपड़ को संयोजक, रोहतक का प्रभारी राजीव जैन और सतीश नांदल संयोजक, हिसार का प्रभारी सुभाष बराला को और रवि सैनी को संयोजक, सिरसा लोकसभा का प्रभारी कैबिनेट मंत्री डॉ कमल गुप्ता और आदित्य चौटाला को संयोजक नियुक्त किया गया है।

बीजेपी ने लोकसभा प्रभारी और संयोजकों की नियुक्तियां के साथ- साथ लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति की भी घोषणा कर दी है




