बीजेपी ने अपने विधायकों और सांसदों को दिया सोशल मीडिया पर टास्क।

हरियाणा में लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने पार्टी के सभी 41 विधायकों और 10 लोकसभा सांसदों को 4 बड़े टास्क दिए हैं। विधायकों और सांसदों द्वारा की रोजाना किये जाने वाले राजनितिक कार्यक्रमों की वीडियो और फोटो के साथ दिल्ली से डेटा मांगा जा रहा है।

श्री रामलला की होने वाली प्राण प्रतिष्ठा से पहले अपने विधानसभा क्षेत्र में श्रीराम शोभा यात्रा का निकालना भी टास्क के हिस्से में शामिल किया गया है। साथ ही केंद्र के द्वारा पूरे देश में निकाली जाने वाली भारत संकल्प विकसित यात्रा में उनकी सहभागिता को लेकर फीडबैक केंद्रीय नेतृत्व ले रहा है।

सांसदों और विधायकों को क्या मिले 4 टास्क…

  1. नमो ऐप का टारगेट :

पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने राज्य के सभी विधायकों और सांसदों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वह नमो APP को लेकर गंभीर रहें। पार्टी ने विधायकों को निर्देश दिए हैं कि वह लोकसभा चुनाव से पहले 5 हजार नमो ऐप अपनी विधानसभा के लोगों के फोन में डाउनलोड कराएं। साथ ही सांसदों को 30 हजार नमो ऐप मोबाइल फोन में डाउनलोड करवाने को कहा गया है।

  1. सोशल मीडिया पर अलर्ट रहना होगा :

लोगों तक अपनी पहुंच बनाने के लिए सभी सांसदों और विधायकों को सोशल मीडिया का प्रमुख टास्क दिया गया है। उन्हें कहा गया है कि X (ट्विटर), फेसबुक, इंस्टाग्राम समेत अन्य सोशल मीडिया साइट्स पर अपने फॉलोअर्स की संख्या को भी देखा जा रहा। केंद्रीय योजनाओं के साथ ही राज्य की जनहित की योजनाओं का प्रचार-प्रसार इनके माध्यम से करें। साथ ही रोजाना किये जाने वाले राजनितिक कार्यक्रमों की वीडियो और फोटो भी इन पर शेयर करें।

3. विकसित संकल्प यात्रा में भागेदारी :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक विकसित भारत के राष्ट्रीय संकल्प को लेकर 15 नवंबर, 2023 को भारत विकसित संकल्प यात्रा की शुरुआत की है। अन्य राज्यों की तरह हरियाणा में भी ये यात्रा निकाली जा रही है। इसका समापन 26 जनवरी, 2024 को होगा। इस यात्रा को लेकर केंद्रीय नेतृत्व हरियाणा से रोज़ाना फीडबैक माँगा जा रहा है। इसके लिए हर विधायक और सांसद को अपने अपने क्षेत्र में यात्रा निकालने की हिदायत दी गई थी।

  1. शोभा यात्रा निकालने की हिदायत :

अयोध्या में 22 जनवरी (आज) श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इसको लेकर सूबे के सभी सांसदों और विधायकों को अपने अपने क्षेत्रों में श्रीराम शोभा यात्रा निकालने की हिदायत दी गई थी। इस यात्रा में कितने लोग शामिल हुए, क्या इसका प्रभाव रहा इसका डेटा भी केंद्रीय नेतृत्व ने माँगा है। यात्रा के वीडियो और फोटो भी पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व मंगवा रहा है।

पार्टी इसलिए कर रही है यह कवायद

हरियाणा में केंद्रीय नेतृत्व की इस कवायद के पीछे कुछ खास वजह बताई जा रही हैं। पार्टी पर हरियाणा में सरकार के साथ 10 सांसद भी है इसलिए पार्टी पर तीसरी बार सरकार बनाने का दबाव है अब लोकसभा चुनाव तक सभी सांसदों और विधायकों को धरातल पर यानि जनता के बीच में रहने को कहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *