
हरियाणा के पूर्व मंत्री कृष्ण मूर्ति हुड्डा ने कांग्रेस छोड़ दी है। उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को ई-मेल से इस्तीफा भेज दिया। अब वे 12 फरवरी को भाजपा जॉइन करने जा रहे हैं।
इस दौरान वह शक्ति प्रदर्शन भी करेंगे। उन्होंने अपने समर्थकों को सेक्टर 6 स्थित राजीव गांधी स्टेडियम के पास इकट्ठा होने को कहा है। यहां से जुलूस की शकल में भाजपा के दफ्तर जाएंगे। उनकी भाजपा जॉइनिंग के वक्त भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी, संगठन मंत्री फणींद्र नाथ शर्मा और पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर भी मौजूद रहेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी कार्यक्रम में आने की सभांवना जताई जा रही है।

पिता -पुत्र के लिए मुसीबत
पूर्व मंत्री कृष्ण मूर्ति हुड्डा दीपेंद्र सिंह हुड्डा और भूपेंद्र सिंह हुड्डा के लिए रोहतक लोकसभा और विधानसभा सीट गढ़ी सांपला किलोई से पिता – पुत्र के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकते हैं। कृष्ण मूर्ति हुड्डा काफी लम्बे समय से बड़े मुखर हो कर हुड्डा के लिए बोलते आ रहे हैं
हुड्डा बोले- कांग्रेस में कई अड़चनें
कांग्रेस छोड़ने के मामले में कृष्ण मूर्ति हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस में कई अड़चनें आ रही थी । जिसके चलते उन्होंने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी। अब वे मुख्यमंत्री की मौजूदगी में भाजपा पार्टी में शामिल होंगे।
भूपेंद्र हुड्डा के कट्टर विरोधी है
कृष्णमूर्ति हुड्डा को भूपेंद्र हुड्डा का कट्टर विरोधी माना जाता है। कांग्रेस में रहते हुए भी वे लगातार भूपेंद्र हुड्डा के खिलाफ बयान आते रहते हैं। कुछ समय पहले उन्होंने भूपेंद्र हुड्डा की विधानसभा सीट गढ़ी सांपला किलोई से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया था।