
गांव गिगोरानी में समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल की तरफ नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल ने कहा कि हमारी आंखे हैं अनमोल, शिविर में 639 व्यक्तियों की हुई जांच।
ग्रामीण बोले, बहुत अच्छा प्रयास है। गांव में नेत्र जांच शिविर में पहुंचे ग्रामीणों ने कहा कि समाजसेवी कप्तान मीनू बेनीवाल बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहे हैं। इससे लोगों को घर पर ही बेहतर सुविधाएं मिल रही है।
सिरसा जिले के गांव गिगोरानी में स्थित लाईब्रेरी भवन में समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल द्वारा निशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित की किया गया। इस विशेष शिविर में पंजाब से पहुंची चिकित्सकों की टीम ने 639 लोगों की आंखों की जांच की। इनको जरूरत के अनुसार दवाइयां व 378 लोगों चश्मे वितरित किए गये। इसी के साथ 47 लोगों का आंखों के ओपरेशन के लिए चयन किया गया। जिनका अनुभवी चिकित्सकों द्वारा निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा।अपनी आंखों का विशेष ध्यान दें

इससे पहले गांव में नेत्र जांच शिविर का शुभारंभ गांव के सरपंच संदीप कुमार व टीम कप्तान ने किया। इस दौरान संदीप कुमार व टीम कप्तान ने कहा कि समय समय पर आंखों की तरफ विशेष ध्यान दें। हमारी आंखें अनमोल हैं और इनसे हम यह खूबसूरत दुनिया देखते हैं। इसके लिए अपनी आंखों का विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि ऐलनाबाद हल्का के अनेकों गांवों में निशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किए जा चुके हैं। वहीं भविष्य में भी नेत्रजांच शिविर गांवों में लगाए जाएंगे। जिससे लोगों को गांव में ही सुविधा मिल सके।
टीम मीनू बैनीवाल के सदस्य सुभाष बेनीवाल ने बताया कि शिविर में 639 ग्रामीणों ने अपने आंखों की जांच करवाई। कप्तान टीम द्वारा लोगों को आवश्यक सुविधा मुहैया करवाई करवाई गई। आंखों के मरीजों को जरूरत के अनुसार दवाइयां में चश्मे वितरित किए गए।
इस अवसर अवसर पर सरपंच संदीप, पूर्व सरपंच गोपी राम साहू, पूर्व सरपंच हरी सिंह, बलराम कासनियां, सुभाष बैनीवाल, रणबीर बेनीवाल, मंगत कड़वासरा, रंजीत बाना, देशबंधु बैनीवाल, राज ढूकड़ा, प्रदीप कुमार व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। नेत्रजांच शिविर के दौरान गिगोरानी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा विशेष योगदान दिया गया।

