
ऐलनाबाद हल्के में समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल द्वारा गांव गांव में नेत्र जांच शिविर लगाए जा रहे हैं। शिविर में जिन व्यक्तियों के ऑपरेशन होने है। उनका चयन के बाद ऐलनाबाद के जनता अस्पताल में ऑपरेशन किए जाते हैं। इसी कड़ी में हल्के के गिगोरानी, निर्बाण व रायपुर गांव के करीब 64 व्यक्तियों के ऑपरेशन किया गया। इन गांवों मेेंं पिछले दिनों नेत्र जांच शिविर आयोजित किए गये थे। इस विशेष शिविर में पंजाब से पहुंची चिकित्सकों की टीम ने ग्रामीणों की आंखों की जांच की गई। वहीं जरूरत के अनुसार दवाइयां व लोगों को चश्मे वितरित किए गये।
ग्रामीण बोले बहुत अच्छा कार्य कर रहे कप्तान
ऐलनाबाद के जनता अस्पताल में ऑपरेशन आंखों के किए गये। इस दौरान जिन लोगों के आंखों के ऑपरेशन हुए। उन्होंने कहा कि समाजसेवी कप्तान मीनू बेनीवाल की बदौलत हमें नई रोशनी मिली है, कप्तान ने तो निहाल कर दिया। गांव में ही निशुल्क कैंप लगवाए जा रहे हैं। इससे ग्रामीणों को काफी फायदा मिल रहा है। उन्होंने कहा कि समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल बहुत ही बढ़िया कार्य कर रहे हैं।

जनता हॉस्पिटल ऐलनाबाद में कप्तान टीम के सदस्यों ने बताया कि नेत्र जांच शिवर में जिन लोगों को जांच के दौरान ऑप्रेशन के लिए चयन किया गया था उन लोगों को बस के द्वारा से ऐलनाबाद हॉस्पिटल में ऑप्रेशन के लिए लाया जाता है ऑप्रेशन के बाद उसी बस से उन लोगों को वापिस उनके घरों तक छोड़ा जाता है।