
नगर निकाय चुनाव से पहले अपने पक्ष में माहौल बनाने की तैयारी में सरकार :
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने अधिकारीयों के साथ बैठक करके दिए आदेश।
विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद अब भाजपा का पूरा ध्यान नगर निकाय चुनाव पर हैं। इस चुनाव में भाजपा जीतकर शहरों में अपनी पैठ जमीनी स्तर तक बनाना चाहती है।
मुख्यमंत्री ने पहली बैठक नगर निकायों की बुलाई हैं। बैठक में मुख्यमंत्री ने आदेश दिए हैं दिवाली से पहले शहरों को जगमग किया जाए। शहरों में सफाई व्यवस्था ठीक की जाए। किसी भी शहरी क्षेत्र में सड़कों पर बेसहारा पशु घुमते हुए नहीं दिखने चाहिए। वहीं प्रॉपर्टी आईडी को लेकर सीएम ने कहा कि समाधान शिविर में हर शिकायत का समाधान हो। समाधान शिवर 22 अक्टूबर से एक महीने के लिए 9 बजे से 11 बजे तक लगेंगे। साथ ही अच्छे काम करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा और लापरवाही करने वालों पर सख्त एक्शन लिया जाएगा। बैठक में नगर निकाय मंत्री विपुल गोयल भी मौजूद रहे। इस मीटिंग में 14 एजेंडों पर चर्चा हुई।

14 एजेंडों पर की गई चर्चा …..
मुख्यमंत्री सैनी ने पहली बैठक नगर निकायों की बुलाई है। एजेंडे में सफाई व्यवस्था, सड़कों की मरम्मत व इसकी सफाई, प्रॉपर्टी आईडी, लाल डोरा क्षेत्र में प्रॉपर्टी सर्टिफिकेट, प्रॉपर्टी बंटवारे के मामले, 22 अक्टूबर से शुरू समाधान शिविर, निकायों के सोशल मीडिया अकाउंट, 100 दिन का कार्यक्रम, विधायकों द्वारा दिए गए इंजीनियरिंग व विकास कार्य, स्वामित्व स्कीम, पीएम स्वनिधि में लोन के मामले, वैध और अवैध कॉलोनियां और नई स्वीकृत कॉलोनियों के विकास कार्य पर चर्चा की गई।
नगर निकाय चुनाव से पहले अपने पक्ष में माहौल बनाने की तैयारी में सरकार ….
सरकार निकाय चुनाव से पहले अपने पक्ष में माहौल बनाने की तैयारी में सरकार जुट गई है। प्रदेश में 30 से ज्यादा निकायों में चुनाव होने हैं। जिसमें 8 नगर निगम यमुनानगर, करनाल, अम्बाला, रोहतक, हिसार, गुरुग्राम और फरीदाबाद के चुनाव पहले से पेंडिंग हैं और पंचकूला और सोनीपत के दोनों मेयर के विधायक बन जाने के बाद खाली हो गया।
इसके साथ नगर परिषद् के चुनाव भी होने है जिनमें बराड़ा, बवानीखेड़ा, लोहारू, सिवानी, फरूख नगर, नारनौंद, जुलाना, बेरी, कलायत, सिवान, इंद्री, नीलोखेड़ी, मंडी अटेली, कनीना, तावड़ू, हथीन, कलानौर, खरखौदा और रादौर में चुनाव लंबित हैं।
