नहीं लड़ेगी कांग्रेस उत्तर प्रदेश में उपचुनाव ?

कांग्रेस उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव नहीं लड़ेगी। राज्य के पार्टी प्रभारी अविनाश पांडे ने गुरुवार को बताया कि कांग्रेस उपचुनाव में सपा का समर्थन करेगी। इसके बाद सपा ने बच्ची हुई दोनों सीटों गाजियाबाद और खैर पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया। 7 सीटों पर पहले ही प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी थी।

इससे पहले अखिलेश यादव ने बुधवार रात 11 बजे X पर कहा, ‘INDIA गठबंधन के प्रत्याशी सपा के चुनाव निशान ‘साइकिल’ पर ही चुनाव लड़ेंगे। गुरुवार सुबह अखिलेश ने राहुल का हाथ थामे एक फोटो भी शेयर किया।’

अखिलेश ने लिखा- हमने ठाना है

अखिलेश ने गुरुवार को X पर राहुल गांधी का हाथ पकड़े एक फोटो शेयर की। इसमें लिखा, ‘हमने ठाना है। संविधान, आरक्षण और सौहार्द बचाना है।’

सभी सीटों पर कांग्रेस ने की थीं सभाएं ……

कांग्रेस ने उपचुनाव के लिए सभी खाली सीटों पर चुनावी कार्यक्रम और जनसभाएं भी किए थे। कांग्रेस ने पहले 5 सीटों पर चुनाव लड़ने की मांग की थी। लेकिन, सपा से 2 सीटें अलीगढ़ की खैर और गाजियाबाद की सदर सीट देने पर सहमति बनी थी।

हालांकि, इन सीटों पर जो सियासी समीकरण हैं उसमें कांग्रेस की जीत आसान नहीं थी। इसके बाद कांग्रेस ने प्रयागराज की फूलपुर और मिर्जापुर की मझवां सीट पर दावेदारी की। लेकिन, इस पर अंतिम सहमति नहीं बन पाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *